उत्तराखंड में हेल्थ की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। केवल देहरादून या सुविधाओं वाले शहरों में इलाज मिल पाता है। पहाड़ में इलाज की बात को लेकर वहां डॉक्टर भेजने, दवाएं उपलब्ध कराने, सचल अस्पताल के जरिये शिविर लगाने और सरकारी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी करने वालों की पहाड़ के दूरस्थ में सेवायें लेने जैसे न जाने कितने फैसले लिए। हालात पुराने ही हैं। शिकायतों और समस्याओं का दौर थमा नहीं है। कैसे सुधरेंगे हालात और कैसे हर शहर और गाँव के साथ पहाड़ के दूरदराज में हर व्यक्ति तक इलाज की सेवा पहुंचेगी।इन दिक्कतों से पार पाने के क्या हैं उपाय। क्या कोई ऐसी व्यवस्था हो सकती है जिससे राज्य के दूरदराज के किसी भी बच्चे महिला बुजुर्ग युवा को जरूरत पड़ने पर तुरत उपचार मिल सके। ताकि कोई भी दर्द से न कराहे। आपके पास कोई आइडिया है तो शेयर कीजिये।
Comments
Post a Comment