- मुख्यमंत्री के क्षेत्र का लाचार अस्पताल
वर्षों से झूठ के वेंटीलेटर पर पड़ा रहने की वजह से पैदा हुआ संक्रमण मेरी जान ही ले लेगा। अब मुझे पता लग गया है कि तुम मुझे झूठी तसल्ली के वेंटीलेटर पर जिंदा क्यों रखना चाहते थे। तुम चाहते थे कि मैं मरूं भी नहीं और ठीक भी न हो सकूं। क्योंकि तुम मुझे उन लोगों के हवाले करने का बहाना जो प्लान कर रहे थे, जिनको मेरे जैसों की ही तलाश रहती है, चाहे वो कोई संस्था हो या इंसान। सरकार तुमसे एक सवाल है, क्या मेरा संक्रमण दूर करने के लिए तुम्हारी सारी गुंजाइशें खत्म हो गई हैं। क्या तुम्हारी इतनी भी हैसियत नहीं है कि तुम मेरा इलाज कर सको।
सरकार क्या तुमने कभी गौर किया है, ये मुझे अपनाने के लिए इतने बेताब क्यों हैं। क्या वाकई ये जरूरतमंदों की सेवा करना चाहते हैं। अगर इनमें इतना ही सेवाभाव है तो उन लोगों तक अपनी पहुंच क्यों नहीं बनाते, जहां तुमको भी इनकी जरूरत है। ये पहाड़ के उन दुरुह इलाकों की सैर और सेवा का मौका क्यों नहीं मांगते, जहां अभी भी जिंदगी इलाज की राह तलाश रही है। आखिर मैं ही क्यों इनके राडार पर हूं। मुझे इसकी भी वजह मालूम है। मेरे अपने लोगों ने इनके पास जाना जो बंद कर दिया, इसलिए ये मुझे अपना बेस बनाना चाहते हैं। मैंने यह भी सुना और कभीकभार देखा भी है कि अपनी और अपनों की पीड़ा से दुखी लोगों को दवा के साथ स्नेह और अच्छे व्यवहार की भी उम्मीद रहती है, लेकिन इनसे मेरे अधिकतर अपनों को अच्छे व्यवहार की उम्मीद कम ही दिखती है।
दोस्तों, मैं तुमसे माफी मांगता हूं कि मैं वर्षों पुराना होकर भी तुम्हारे लिए वो सब कुछ नहीं कर पाया, जिसकी मेरे जैसी संस्था से उम्मीद की जाती है। हर बार मुझको यह अहसास होता रहा कि अब मेरे दिन बदल जाएंगे। मेरे दिन बदलेंगे तो मैं अपने दर पर आने वाले हर किसी का दर्द दूर कर दूंगा। हर बार मुझे सरकार से उम्मीद होती थी, क्योंकि सरकार और उसकी कमान संभालने वाले को मेरे अपने लोग चुनते रहे हैं। पर मुझे क्या मालूम था कि मैं हर बार उसी तरह झूठा साबित हो जाऊंगा, जैसा सियासत करने वालों के वादे और दावे होते हैं। ये मेरी दशा सुधारते तो मैं भी स्वस्थ होता और मुझे इलाज के लिए किसी दूसरे के हवाले करने का फैसला नहीं होता।
मैं जानता हूं कि वर्षों से बनी बनाई मेरी पहचान अब कुछ दिन की ही है। मेरे ऊपर किसी और का ठप्पा लगने वाला है और मेरे अपने सब पराये होने वाले हैं। बड़ा दर्द हो रहा है, अपनों से बिछुड़कर किसी और के पास जाने में। चलिये देखते क्या होता है। मेरे साथ जो भी कुछ हो, पर हर उस दुखी को दर्द की दवा मिल जाए, जो बहुत आस के साथ मेरे जैसे के पास आता है। अपना ख्याल रखना दोस्तों.....
Comments
Post a Comment